Turkey Earthquake के बीच India से गई NDRF की टीम कर रही बचावकार्य (BBC Hindi)
तुर्की में आए ज़बरदस्त भूकंप के बाद चारों ओर तबाही का मंज़र है. मलबे में ज़िंदगी तलाशने की जंग अभी भी जारी है. तुर्की की मदद के लिए भारत ‘ऑपरेशन दोस्त’ चला रहा है. भारत से गई एनडीआरएफ़ की टीम तुर्की में बचावकार्यों में जुटी है. तुर्की के कई शहरों में एनडीआरएफ़ की टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ पहुंची है.
India's 7th flight to Turkey and Syria carrying relief materials lands in quake-hit countries. New Delhi keeps political differences aside to help Turkey after the devastating 7.8 magnitude earthquake.